शाहजहांपुर l नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा शाहजहाँपुर स्टेशन परिसर में एक सभा का आयोजन कर 1968 की हड़ताल में रेलवे कर्मचारियों के हक की लड़ाई लड़ते हुई शहीद हुए एनआरएमयू के बलिदानियों को याद किया गया उनकी याद में नारे लगाए गये व 5 मिनट का मौन रख याद किया गया सभा में उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि 1968 की हड़ताल में 9 रेलकर्मी लाठीचार्ज व पुलिस की गोली से शहीद हो गए थे हड़ताल में वलिदान देने वाले स्वर्गीयकिशनगोपाल,लक्ष्मणसिंह, राजबहादुर, गुरदीपसिंह, गामा, देवराज, परेश, अर्जुनसिंह,व रमनसिंह के वलिदान को हमारा संगठन एनआरएमयू कभी भुला नही सकता उनकी याद में हर वर्ष पठानकोट में शहीदी कांफ्रेंस आयोजित की जाती है व शाखाओं में भी आयोजन होते है आज सरकार रेल का मुद्रीकरण कर रही है व निजी हाथो में सौंपने का प्रयास कर रही है तब एनआरएमयू पुरजोर विरोध कर रही है वलिदान होने का हमारा पुराना इतिहास है और आज भी रेलकर्मी पीछे नही हटेगा मुख्य रूप से केशरीलाल, धर्मेन्द्र, राजीव, जितेंद्र, रानू, फौजी रामप्रताप, रमेश , विक्रम, मुमताज, जयपाल, धनपाल, संजीव ,सिमरदीप, अलाउद्दीन, आडो उपस्थित रहे