शाहजहाँपुर आज मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई,तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग व प्रभारी बरेली मंडल नंद गोपाल गुप्ता “नंदी”ने कलेक्ट्रेट स्थिति विकास भवन सभागार में सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।सर्व प्रथम मंत्री द्वारा जनपद के हैंडपम्प डाटा एकत्रीकरण सिस्टम का शुभारंभ किया ।जिसके तहत जनपद के सभी हैंडपंपों को जिओ टैग किया जाएगा इस समय जनपद में 98 हज़ार हैंडपंप हैं।उसके बाद सम्पूर्ण जनपद की डिजिटल विकास गैलरी का अवलोकन किया।मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने विभागवार विकास कार्यों का परिचय दिया,754 पंचायतभवनों का निर्माण हुआ है व सभी का जिओ टैग हुआ है, प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य 8730 के सापेक्ष 8533 आवास बन चुके हैं।मुख्यमंत्री आवास योजना में पीएम आवास योजना से छूटे हुए व दैवीय आपदा से प्रभावित लोंगो को आच्छादित किया जा रहा है।राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत 4124 स्वयं सहायता समूह गठित किये गए हैं।ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत रसोई घर,दिव्यांग सुलभ रैंप, साफसफाई का कार्य तथा चाहरदीवारी का कार्य विद्यालयों में किया जारहा है।मध्यान्ह भोजन योजना व गुणवत्ता के बारे में मंत्री महोदय ने बारीकी से जांच की,विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण हो। मनरेगा के तहत कच्चे पक्के कामों का विवरण दिया गया।कृषि विभाग के अंतर्गत दृष्टि योजना में 60 से अधिक एफपीओ गठित किये गए हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 10 हज़ार क्विंटल गौशाला के लिये भूषा दान हुआ है जो लगभग 70 लाख मूल्य का है।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कोविड कमाण्ड सेंटर को लेकर नाराज़गी जताई,ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 15 व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 37 व अर्बन स्वास्थ्य केंद्र 11,आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डेन कार्ड की संख्या 311245 है।मा. मंत्री जी ने निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर अपने तैनाती स्थल पर ही रहें व जिलाधिकारी इनका औचक निरीक्षण करें।साफ सफाई का निरीक्षण, मलिन बस्तियों के भृमण,करें।जनपद में कुल 1356 सरकारी राशन दुकान है ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुऐ घटतौली पर कड़ाई से नजर रखने को कहा व शिकायत मिलने पर दुकान निरस्तीकरण की कार्यवाही करें।गेँहू खरीद केंद्र, टैबलेट वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सामुदायिक शौचालय व ग्राम पंचायत भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा की।फील्ड में तैनात अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में ही निवास किया जाना सुनिश्चित किया जाए।बाढ़ की तैयारी अभी से की जाए।वैधुत विभाग की समीक्षा में निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार बिद्युत आपूर्ति हो गांव में 16 से 18 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित की जाए,जले ट्रांसफार्मर को तुरंत बदला जाए इसमें कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।पुलिस विभाग की समीक्षा में महिलाओं के लिए मिशन शक्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा।क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाया जाए।समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह,अपर जिलाधिकारी रामसेवक द्विवेदी, नगरायुक्त संतोष शर्मा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एस पी ग्रामीण,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,डीडी कृषि,बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला आपूर्ति अधिकारी सहित जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।