जनहित के खिलाफ है यह निर्णय इसमें अभिवावक और गरीब रिक्सों वालो का बहुत अहित होगा इस फैसले पर सभी जनप्रतिनिधियों एक बैठक कर हल निकालना चाहिये कानून के दायरें में शाहजहांपुर मे स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का किराया जिलाधिकारी जी आप तय कर सकते है तो शाहजहांपुर में मजदूरों, प्राईवेट कर्मचारियों, ड्राईवरों की तनख्वाह,कार्य की समय सीमा भी तय कर देते तो अच्छा था,क्योंकि तनख्वाह मनमर्ज़ी से दी जाती है डियूटी 12से14घण्टे ली जाती है और बंदी के दिन भी श्रमिकों को रगड़ा जाता है।जबकि आदेश हुआ था कि बंदी के दिन बाजार बंद रहेंगे पर आदेश फेल हो गया न मानो तो शुक्रवार और बुद्धवार को चेक करा सकतें हैं और प्राईवेट फैक्टरियों मे मे सैलरी का क्या माप दंण्ड है किसी को नही पता क्या चल रहा है उस पर भी नजरें इनायत करें सच्चाई सब सामने होगी।