समर कैम्प से होता बच्चों का सर्वागीण विकास: सरवन टी
समर कैंप से बढ़ता आत्मविश्वास : सचिन शाहजहांपुर। ऑल सेंट्स स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक सरवन टी(आईपीएस) ने फीता काटकर किया।सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ सहायक पुलिस अधीक्षक सरवन टी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया । सहायक पुलिस अधीक्षक सरवन टी ने कहा कि समर कैंप बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है। समर कैंप में बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. समर कैंप में बच्चों को दूसरे के साथ मेलजोल करने में मदद मिलती है. उन्हें पेंटिंग, डांसिंग, ड्राइंग, सिंगिंग, गेम आदि जैसी कई गतिविधियों को करने का अवसर भी मिलता हैप्रबंधक सचिन बॉथम ने कहा कि छुटि्टयों में समर कैंप से बच्चों को ही नहीं, बड़ों को भी एक्टिविटी का फायदा मिलता है। जीवन में आगे बढ़ने का जुनून आता है। दूसरों की मदद करने का भाव आता है। समर कैंप में जाने वाले बच्चे स्मार्ट फोन, आईपैड जैसे गैजेट से दूर रहते हैं। कैंप में आए अन्य बच्चों से उनकी मित्रता होती है। एक नई सोच आ जाती है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है। कोई भी समस्या आगे जीवन में आने पर उससे निपटने की सोच व शक्ति विकसित होती है। महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने कहा बच्चे खेल-कूद आदि में हि स्सा लेते हैं, तो उनके फे फड़ों को ताजी हवा मिलती है। व्यायाम होता है। रोजमर्रा के जीवन में समय का प्रयोग कैसे करना है साथ ही सहनशक्ति आ जाती है। हमेशा पढ़ते रहने वाले और टेक्नोलॉजी से जुड़े रहने वाले बच्चों को कि सी दूसरी एक्टि विटी के द्वारा थोड़ा ब्रेक मिलना भी जरूरी होता है। रौजा पूर्व चेयरमैन अजय गुप्ता उर्फ पोता समर कैंप में दिमाग क्रि एटिव होता है, जो घर के वातावरण में रहकर नहीं हो सकता। क्रिएटिविटी से एक अलग ही प्रसन्नता मिलती है। स्कूल के टीचर की निगरानी में रहकर बच्चे आत्मनिर्भर बन जाते हैं, जिससे आगे चलकर बच्चे अच्छे नागरिक बनते हैं। पहले दिन बैलून रेस, जलेबी रेस ,लेमन रेस आदि का आयोजन हुआ जबकि दूसरे दिन बुधवार को स्टोरी योगा, बोट मेकिंग, फन विद स्पंज आदि कई एक्टिविटी होंगी। समर कैंप में कक्षा PNC से 8 तक की 42 बच्चों ने हिस्सा लिया इसमें छोटे बच्चों एक्टिविटी सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक हुई जबकि कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की एक्टिविटी 11:00 बजे से 1:00 बजे तक हुई। बच्चों ने समर कैंप में खूब मस्ती की।
इस मौके पर किड्स जोन प्रधानाचार्य मंतसा सिद्दीकी, जिया खान , ऑल सेंड प्रधानाचार्य शैल सक्सेना, साक्षी रस्तौगी, समर कैंप की संयोजक जोया सिद्दिकी व रूबी गुप्ता, अनाया सिद्दीकी पवन रस्तोगी अशोक गुप्ता सलाउद्दीन आदि मौजूद थे।