शाहजहांपुर । मीरानपुर कटरा मे मेन चौराहे से रोडवेज गेट के दोनों ओर नाले नाली के बीच अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया इस दौरान बुलडोजर बाबा के खौफ के चलते तमाम दुकानदारों ने स्वयं ही टीनशेट उतरवाना शुरू कर दिया सी. ओ. अरविंद कुमार ईओ अवनीश गंगवार थाना अध्यक्ष प्रबीन कुमार सोलंकी भारी पुलिस बल के साथ चिन्हित किए गए अतिक्रमण को हटाना प्रता 10 बजे शुरू किया गया ।
अतिक्रमण सर्वप्रथम स्टेट हाईवे चौराहा, रोडवेज गेट से रामनगर कॉलोनी तक अतिक्रमण को हटाया गया जलालाबाद रोड पर अमर नर्सिंग होम के आगे 5 फीट गहरे नाले के ऊपर अस्थाई रूप से रखे सीमेंट के पटलो को जब अधिकारियों द्वारा हटाना शुरू किया गया और रोडवेज गेट से जल निकासी के नाले पर हुए पक्के निर्माण को छोड़ने पर प्रशासन पर व्यापारियो ने पक्षपात का आरोप लगाया कुछ लोगों ने विरोधशुरू कर दिया लेकिन अधिकारियों ने नाले पर बने पक्के निर्माण को हटाने के लिए अगले चरण मे हटबाने का आश्वासन देकर शांत करा दिया ।