शाहजहांपुर पं॰राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दो दिवसीयएमरजेंसी ट्रामा केयर वर्कशॉप का आरम्भ ज़िलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के करकमलों द्वारा किया गया ।पं॰राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय शाहजहांपुर में आज को दो दिवसीय एमरजेंसी ट्रामा केयर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ज़िलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह रहे।साथ सी॰एम॰ओ॰ डॉ॰ एस॰ गौतम का भी सानिध्य रहा।चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश कुमार ने सभी को बेसिक लाइफ़ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया। आचार्य *डॉ० मयंक शुक्ला* के मार्गदर्शन में यह दो दिवसीय कार्यशाला चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में सभी चिकित्सकों नर्सिंग संकाय एवं ऐम्ब्युलन्स कर्मियों हेतु चलाई जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ०पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया कि प्रदेश में सड़क हादसों एवं उससे पीड़ित मरीज़ों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए शासन ने ट्रॉमा केयर दे रहे चिकित्सकों, नर्स एवं ऐम्ब्युलन्स कर्मियों की ज्ञान वृद्धि के धेय से शासन ने इस प्रशिक्षण का आयोजन कराया है।
कार्यक्रम में सी॰एम॰एस॰ डॉ॰ ए॰यू॰पी॰ सिन्हा, एम॰एस॰ डॉ॰ एम॰पी॰गंगवार, उपप्राधनचर्या डॉ॰ नीरा गोएल, एवं समस्त चिकित्सक गण उपस्थित रहे।