शाहजहाँपुर-UP/ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत एस आनन्द पुलिस अधीक्षक समस्त पुलिस अधि0गण/कर्म0गण को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जन जागरुकता अभियान चलाये जानें हेतु निर्देशित किया गया है। आज एसडीम जलालाबाद व थानाध्यक्ष जलालाबाद जयशंकर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत थाना क्षेत्रांतर्गत याकूबपुर तिराहे पर ई-रिक्शा चालकों के साथ गोष्ठी की गयी तथा यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिये शपथ दिलायी गयी तदोपरांत बिना हेल्मेट लगाये दो पहिया वाहन चालको को गुलाब देकर हेल्मेट लगाने की अपील की तथा हेल्मेट वितरित किये गये । इस दौरान अन्य अधि0गण मौजूद रहे ।