शाहजहांपुर,ज़िलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने एक मीटिंग के दौरान कहा था,कि व्यापारी अपनी सीमा में ही रखे,दुकान का सामान,दुकान के बाहर सामान रखा तो की जागी,जब्तीकरण की कार्यवाही आम आदमी को बाजार में ना हो परेशानी,किसी भी दुकान के आगे वाहन खड़े ना हो,इसके लिए स्वयं वो ख़ुद दुकानदार होगा, जबाब देह होगा।जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियो से स्वयं ही व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की,और बताया कि उसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ़ अभियान का आरंभ किया जाएगा,तथा सहयोग ना करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।लेकिन शाहजहांपुर के बव्यापारी गण कहाँ मानने वाले है,क्योकि हर व्यापारी के घर एक व्यापारी नेता है,या फ़िर किसी नेता के वो खुद ही खासमखास कौन माने जिलाधिकारी की अपील फ़िर क्या “बाबा जी” का बिल्डोजर कल देर भरी दोपहर जिलाधिकारी के इशारे पर लोहा मण्डी मे पहुंच गया,और अतिक्रमण कारियो के खिलाफ गर्जने लगा,जिसको देख कुछ ब्यापारी नेता तो फ़ोन मिलकर अपने आकाओ को सूचना देने लगे,तो कुछ अतिक्रमण हटा रही,टीम से नोकझोक पर उतारु हो गए,लेकिन बिल्डोजर की रफ्तार रोकने मे नाकामयाब हो गए,प्रशासन के सामने व्यापारी गणो की एक ना चली टीम अपना काम निपटाने मे लगी रही।
वहीं दूसरी ओर नगर मे भी अभी कई जगह पर अतिक्रमण कारियो ने बहुत अतिक्रमण कर रखा है,उन पर भी कार्यवाही शेष है।जबकि शहर मे तो कल से शुरुआत लोहा मण्डी से हुई है,अभी चूडीबाली गली, पचराहा, बहादुरगंज, चौकी के आपपास, सदर रोड़ सहित नगर मे तमाम जगहो से अतिक्रमण हटना अभी फिलहाल बाकी है।