शाहजहांपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 1.फुरकान पुत्र अब्दुल बहीद उम्र 25 वर्ष नि0मो0 शहबाजनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर हाल नि0मो0 केरुगंज अहरो वाली गली थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर व 2. भूरे पुत्र अब्दुल वहीद उम्र 35 वर्ष नि0मो0 शहबाजनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर हाल नि0मो0 चौभुर्जी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर को थाना कोतवाली की टीम ने मुखविर की सूचना पर दादा मियां की मजार से पहले करीब 30 कदम 02 बकरी चोरों को ई-रिक्शा व दो अदद तमंचे मय 04 अदद कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।पंजीकृत अभियोग का विवरणः-*
1. मु0अ0सं0 244/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
2. मु0अ0सं0 245/22 धारा 3/25 A.ACT थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
3. मु0अ0सं0 245/22 धारा 3/25 A.ACT थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. फुरकान S/0 अब्दुल बहीद उम्र 25 वर्ष नि0मो0 शहबाजनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर हाल नि0मो0 केरुगंज अहरो वाली गली थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
2. भूरे S/0 अब्दुल वहीद उम्र 35 वर्ष नि0मो0 शहबाजनगर PTO थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर हाल नि0मो0 चौभुर्जी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
3. बब्बू S/0 बशीर पहलवान(कसाई) नि0मो0 मेहमानशाह थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर (फरार) ।
*बरामदगी की विवरण*
1. एक अदद बकरी चॉकलेटी रंग ।
2. एक अदद ई-रिक्शा ।
3. दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर ।
4. 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर।