शाहजहांपुर। सुबह शुरू हुई हल्की बारिश के संग पाठकों के दिलों में झमाझम उपहार बरसने की हसरतें परवान चढ़ती गईं। वो भाग्यशाली कौन होंगे शानदार उपहारों के संग जिनकी लॉटरी खुलेगी। मानसून की बौछार में ही तरबतर हो गई फिजा में पाठकों की उमंग का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। मौका ‘पाठक इंटरप्राइजेज’ में स्कीम के तहत लकी ड्रा का था।आपको बता दें कि शहर के सीतापुर अस्पताल के सामने स्थित शहर के जाने माने इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान “पाठक इंटरप्राइजेज” में स्कीम के अंतर्गत उपहार हासिल करने वाले ग्राहकों ने हिस्सा लिया। जिसके माध्यम से भाग्यशाली विजेताओं को एक से बढ़कर एक शानदार उपहार हासिल हुए। ‘पाठक इंटरप्राइजेज ’ का लकी ड्रा रविवार को सीतापुर अस्तपाल के सामने स्थित प्रतिष्ठान पर किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लकी ड्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अरुण कुमार सागर ने कूपन निकालकर विजेताओ के नाम का ऐलान किया। लकी ड्रा में प्रथम पुरुस्कार के रूप में 32,499 रुपए की इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ द्वितीय उपहार के रूप में 14,999 रुपए का होम थिएटर, तृतीय उपहार के रूप में 9,990 रुपए का ब्लूटूथ स्पीकर, चौथे उपहार के रूप में 6,790 रुपए की सोनी हार्डडिस्क तथा पांचवें उपहार के रूप में 3,990 रुपए का रिमोट कंट्रोल फैन लकी ड्रा में चयनित विजेताओं को प्रदान किए गए।सबसे पहले कंसोलेशन प्राइज के रूप में विजेताओं की घोषणा की गई। कंसोलेशन प्राइज 1499 रुपए का पावर बैंक अजीम(कूपन नंबर 370), नियाज़ अहमद(कूपन नंबर 174) , गुरुवेज सिंह(कूपन नंबर 142), शमीम खां(कूपन नंबर 381,382), पूनम(कूपन नंबर 312), अजय गुप्ता(कूपन नंबर 340), प्रियमांशुल दयाल(कूपन नंबर 246), अनिल(कूपन नंबर 304), शैली(कूपन नंबर 254), मनोज गुप्ता(कूपन नंबर 239) को बांटा गया। तत्पश्चात पांचवें पुरस्कार विजेता के नाम की घोषणा की। लकी-ड्रा में पांचवें पुरुस्कार के रूप में 3,990 रुपए का रिमोट कंट्रोल फैन लोदीपुर निवासी संजय मिश्रा(कूपन नंबर 585) को मिला। तत्पश्चात चौथे पुरस्कार के रुप में 6,790 रुपए की सोनी हार्डडिस्क जलालाबाद निवासी राशिद(कूपन नंबर 203) को मिला। वहीं तीसरे पुरस्कार के रुप में 9,990 रुपए का ब्लूटूथ स्पीकर अवनीश कुमार(कूपन नंबर 373) को मिला। वहीं द्वितीय पुरस्कार के रुप में 14,990 रुपए का होम थिएटर अतीक खां(कूपन नंबर 420) को मिला। तो वही प्रथम पुरस्कार के रूप में 32,499 रुपए की इलेक्ट्रिक साइकिल मोहल्ला मेहमूदी निवासी शौकीन अली(कूपन नंबर 216) को मिली। साइकिल की चाबी पाकर शौकीन अली की खुशी का ठिकाना नही रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. हेमेंद्र वर्मा जी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अरुण कुमार सागर ने पाठक इंटरप्राइजेज की प्रगति की कामना करते हुए सभी को शुभामनाएं दीं। मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए लकी ड्रा योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस सराहनीय पहल से जहां उपभोक्ता प्रोडक्ट के प्रति आकर्षित होते हैं। तो वहीं सम्बंधित प्रतिष्ठान का भी नाम होता है। पाठक इंटरप्राइजेज द्वारा चलाई जा रही इस तरह की योजनाएं काफी महत्व रखती हैं।पाठक इंटरप्राइजेज के मालिक श्री नवनीत पाठक जी ने कहा कि पाठक इंटरप्राइजेज पर प्रारम्भ से लेकर आज तक ग्राहकों के हित को सर्वोपरि रखा है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्थान पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की पूरी रेंज उपलब्ध है। साथ ही फायनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसका ग्राहक लाभ उठा रहे हैं। समय-समय पर स्कीम एवं ऑफर भी ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाते हैं। इस दौरान श्री उमेश चंद्र पाठक जी, सुबनीत पाठक, जितेंद्र नाथ तिवारी, अतुल पाठक, राहुल बाजपेई, वारिस खां आदि लोग मौजूद रहे।