शाहजहाँपुर। संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने केन्द्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के विकास भवन सभागार में एक प्रेस वार्ता का अयोजन कर 8 वर्ष की सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कैविनेट मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पब्लिक का परसेप्शन बदला है, सोच बदली है तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास को चरितार्थ करने की कोशिश की है। सरकार के कामों का ही परिणाम है कि लगातार 2014, 2017, 2019, 2022 के सहित लोकल बॉडी के चुनावों मे सफलता पाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसा नेतृत्व किसी अन्य पार्टी में नही है। कैविनेट मंत्री ने जनपद में मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद में 46.0953 किसानो को 795 करोड़ 58 लाख 60 हजार धनराशि का वितरण किया गया है। जिससे किसानो ने अच्छे बीज व सिंचाई सुविधा का विकास किया है। जनपद में मनरेगा कन्वर्जेन्स के अन्तगर्त 201 आगंनवाड़ी केन्द्रो का निर्माण एवं 1069 सामुदायिक शैचालयों का निर्माण कराया गया व 758 पंचायत भवन भी बने है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 8 वर्षो में जनपद में विभिन्न बैंको को 1840.71 लाख का ऋण प्रदान कर कुल 220 इकाईयां स्थापित की गयी जिसके माध्यम से 1595 लाभार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 13183 पथ विक्रेताओं को लाभन्वित किया गया तथा 2845 पथ विक्रेताओं के परिचय बोर्ड प्राप्त हुये जिसके सापेक्ष 762 को परिचय बोर्ड वितरित किये गये। सरकार द्वारा विभिन्न रोजगार मेलो के माध्यम से 7173 लोगो को रोजगार उपलब्ध कराया गया। जनपद में 355401 गर्भवती महिलाओं व 324728 नवजात शिशुओं का निशुल्क टीकाकरण तथा 2501068 व्यक्तियों को कोविड-19 की प्रथम डोज व 2405790 को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। जनपद में 300 ऑक्सिजन बेड 28 आई.सी.यू. बेड 22 बेन्टिलेटर बेड की व्यवस्था एवं 05 ऑक्सिजन प्लान्ट लगाए गये तथा 100 देशो को कोविड-19 का टीका भी निर्यात किया। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 311245 लोगो को आयुष्मान कार्ड दिये गये तथा 24587 लोगो ने अपना उपचार कराया। माननीय मंत्री महोदय ने बताया कि कोविड-19 के समय गुरूद्वारा कुटिया साहब व विश्वनाथ मन्दिर सेवा ट्रस्ट को भी ऑक्सिजन सिलेण्डर उपलब्ध कराये थे जिससे जनपदवासी लभान्वित हुये। जनपद में 56797 आवासहीन ग्रामीण परिवारों को तथा 12842 आवासहीन शहरी परिवारों को पी.एम. आवास योजना से लाभान्वित किया गया। 376738 परिवारों को उज्जवला योजना के अन्तर्गत कुकिंग गैस व कनेक्शन प्रदान किये गये। जनपद में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 1701852 कुंटल खद्यान तथा 37039.226 कुंटल चने का वितरण किया गया, पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत जनपद में 24135.815 लाख की लागत से 404.645 कि.मी. लम्बाई की 54 सड़को का निर्माण कराया गया जिसमें 05 वर्ष तक का मेन्टेन्स भी शमिल है। जल जीवन मीशन (हर घर नल )योजना में 704 ग्राम पंचायतो में कार्य आवंटित हुआ। 465.64 करोड़ की लागत से 175 बोरिंग की लागत का कार्य पूर्ण हुआ व 7500 कनेक्शन दिये गये। 348958 ग्रामीण क्षेत्रों व 14676 शहरी क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण किया गया। वृद्धावस्था पेंशन 1 लाख 2 हजार 470 लोगो को तथा 56991 विधवा पेंशन व 22388 लोगो को दिव्यांग पेंशन प्रदान की गयी। सौभाग्य योजना के तहत 2100 ग्राम उर्जीकृत किये गये 442 गॉव की घरौनी को तैयार किया गया जिसमें 41204 घरौनी वितरित किये गये जिससे समाज में लड़ाई झगड़े समाप्त हुये है। जनपद में 1242 सोलर लाइट व 167683 लोगो को विद्युत कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत दिये गये है। मा0 मंत्री महोदय ने बताया कि 304 गैंगेस्टर एक्ट, 3850 गुण्डा एक्ट तथा 6684 शास्त्र अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों की संपत्ती का जव्तीकरण किया गया। कैविनेट मंत्री ने बताया कि जल्द ही जनपद में एक्जीवेशन ग्राउण्ड तथा शहीद म्यूजियम लाइट एण्ड साउण्ड की व्यवस्था की जा रही है। जिससे जनपद वासी लाभान्वित होगें तथा उन्होने शाहजहाँपुर नगर के विकास प्राधिकारण की स्थापना हेतु भी प्रयास करने की बात कही उन्होने जनपद वासियों से अपील की कि सड़क आवागमन हेतु है अतः आवागमन सुगम हो इसके लिये सड़क पर मिट्टी वालू या दुकान के सामान को सड़क पे न रखे और शहर को स्वच्छ व आवागमन सुगम बनाने में सहयोग दें।