शाहजहाँपुर-UP/सहायक मण्डल अभियंता शाहजहांपुर के साथ ,नरमू के पदाधिकारियों द्वारा हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हल कराया गया सहायक मंडल अभियंता रिशव दत्त के कार्यालय में हुई बैठक की जानकारी देते हुए सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र त्यागी ने बताया कि 52 सूत्री मांग पत्र पर सहमति बन गई है सौहार्द पूर्ण हुई बैठक के द्वारा हल हुए मुख्य बिंदु इस प्रकार है उन्होंने बताया की ट्रैक मैन को अभी तक अपनी ड्यूटी शीट पर हस्ताक्षर का अधिकार नहीं था यह अधिकार मिलना ऐतिहासिक है जिसकी शुरुआत शाहजहांपुर से होगी सभी कर्मचारियों को ड्यूटी शीट पर हस्ताक्षर का अधिकार मिलेगा ,अंग्रेजो के समय से चली आ रही बंधुआ मजदूर जैसी कुप्रथा का अंत होगा ।रेल आवासों के दरवाजे और खिड़कियों में जालीदार लगाए जाएंगे । रेलवे आवासों को मरम्मत का कार्य अतिशीघ्र कराया जाएगा, दरवाज़े और खिड़कियों की भी मरम्मत की जाएगी । सभी रेलवे कालोनियों की चहारदीवारी जिन्हे कई जगहों से टूटा पाया गया जो की सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए उन्हें अविलम्ब बनाया जाएगा ।गेट संख्या 325 को ओपन टू रोड करा गया है जल्द ही गेटमैनो को लाभ मिलेगा 325 और 326 पर नल की रिबोरिंग कर स्वच्छ जल मुहैया कराया जायेगा साथ ही मेज व कुर्सी की भी व्यवस्था कर दी जाएगी । सभी लोहारों,वेल्डर व साथी लाइन स्टाफ को ड्यूटी कार्ड पास उपलब्ध कराया जाएगा । वरीयता के आधार पर ही मेट, की मैन को पदस्थ किया जाएगा। टिसुआ गैंग में नियमानुसार कीमैन की नियुक्ति की जाएगी । टीटीसी कालोनी में एक पार्क को बनाया जाएगा जिससे कर्मियों के बच्चों को क्रीड़ा स्थल हेतु स्थान मिलेगा । मीरानपुर कटरा व 21 गैंग में जीपी 2800 मेट की नियुक्ति की जाएगी । सभी रेल आवासों पर पानी की टंकी को रख कर सुविधा दी जाएगी ।वेल्डिंग टीम एवम यूएसएफडी पर कर्मचारियों को रोटेशन से लगाया जाएगा ।कालोनी में पानी की सुचारू व्यवस्था हेतु बालमेंन से ही सप्लाई खुलवाई जायेगी । कालोनी में अवैध v खंडहर आवासों को खाली करा कर तोड़ा जाएगा और भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे को हल कराया गया मीटिंग में सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा सचिव शिव कुमार शर्मा सह सचिव यतेंद्र त्रिवेदी अजय सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण सक्सेना मोहमद खालिद ओएस रामचंद्र आदि उपस्थित रहे ।