कैराना लोकसभा चुनाव: आज कैराना लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदीप चौधरी जी के समर्थन में विधानसभा गंगोह क्षेत्र चुनाव कार्यालय रामलीला भवन पर आयोजित “अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन” में मुख्य अतिथि के रूप में हम सबके जनप्रिय लोकप्रिय नेता मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने शामिल होकर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मा0 सांसद जी ने आदरणीय मोदी जी एवं आदरणीय योगी जी द्वारा अनुसूचित वर्ग के उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में सभी को अवगत कराया। तथा भाजपा प्रत्याशी श्री प्रदीप चौधरी जी को भारी बहुमत से जिताने की सभी से अपील की। इस दौरान साथ में गंगोह विधानसभा के एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सूर्य जी, जिला महामंत्री दुष्यंत सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष अवनीश जी, कोरी समाज के जिला अध्यक्ष रगवीर कोरी जी, सभासद पूजा पाल जी, गुरमीत सहगल जी, मंडल अध्यक्ष एससी मोर्चा विकास कोरी जी, सुशील कोरी जी, नितिन कुमार जी, नगर मंडल अध्यक्ष अवनीश कुमार जी, मंडल अध्यक्ष गौतम कुमार जी आदि सम्मानितजन उपस्थित रहे।

मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा उत्तर प्रदेश को सभी लोकसभा सीटों पर प्रचंड विजय की ओर अग्रसर है।

Mithilesh Kumar Katheria