शाहजहांपुर । ईदगाह मैदान में गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के द्वारा ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास मनाया गया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक दी। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे शहर पेशी इमाम हुजूर अहमद मंजरी ने ईद की नमाज अदा कराई । ईद की नमाज के बाद मुल्क के लिए अमनों अमान की दुआ की गई ।
इस दौरान ईदगाह के मैदान में सभी राजनीतिक दल के नेताओं के अलावा जिला प्रशासन ने भी कैंप लगाकर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी । जिले में अलग-अलग वक्त के मुताबिक मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की । इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई । ईद के मौके पर बच्चों के मनोरंजन के लिए ईदगाह के मैदान में मिला भी लगाया गया । शहर में सुकून के साथ ईद का त्योहार संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन में काफी तैयारी की । सुबह के समय नमाज के वक्त ईदगाह के मैदान में कैंप लगाकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एडीएम प्रशासन सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाई दी । होटल में रमजान के 30 रोजों के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है जिसको लेकर मुस्लिम समाज में खासा उत्साह नजर आता है । इस दिन मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद में जाकर नमाज को अदा करते हैं और घर में मीठी सेवइयां बनाकर अपने रिश्तेदारों को खिलाकर उनके साथ मोहब्बत का इजहार करते हैं। ईद का त्योहार बच्चों के लिए भी खास है क्योंकि इस दिन परिवार के बड़े उनको ईदी के रूप में कुछ पैसा देते हैं ।