शाहजहाँपुर/02/06/2022शाहजहांपुर में हुआ तीरंदाजी संघ का गठन प्राचीनखेल तीरंदाजी को जनपद में बढावा देने केलिए आज दिनाँक 2जून को विकास भवन सभागार शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह जी की अध्यक्षता में बैठक हुई,जिसमें जनपद के अधिकारियों के साथ खेलों में रुचि रखने वाले समाजसेवियों के खिलाड़ी उपस्थित हुए।बैठक में देश के प्राचीनतम खेल तीरंदाजी खेल को जनपद में बढ़ावा देने केलिए जिला समिति का गठन किया गया।
श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी श्री एसबी सिंह जी को समिति का अध्यक्ष बनायागयाहै।समिति के अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक के रूप में उद्योगपति श्री अशोक अग्रवाल व श्री विनय अग्रवाल जी को मनोनीत किया गयाहै।इसीकेसाथ परियोजना निदेशक श्री अवधेश राम जी को सलाहकार व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला विकास अधिकारी श्री पवनकुमारसिंह जी को बनायागया है, समितिमें उपाध्यक्ष केपद पर समाजसेवी राकेश कुमार पांडेय, डॉ आशुतोष शुक्ल व राजकमल बाजपेयी जी को बनायागयाहै।श्री मृदुल कुमार गुप्ता को महा सचिव,श्री अमित गुप्ता को संयोजक, चिवनाथपाल जी को कोषाध्यक्ष, अंकित गुप्ता कोमीडिया सचिव, श्री ब्रजेशकुमार को संयुक्त सचिव,अंशुमान मैसी को आयोजक सचिव श्री अंशुमान मैसी को बनायागयाहै।समिति में सदस्य के रूप में जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश चंद्र पाठक,जिला क्रीड़ाअधिकारी श्री जितेंद्र भगत,श्री विनयकुमार सक्सेनाव अभिषेक कश्यप को बनाया गया है।इस अवसर पर ये भी निर्णयलियागया कि शीघ्र ही तीरंदाजी के लिए एन टी आई में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए जूनियर व सबजूनियर वर्ग के लिए तीरंदाजी उपकरणों की शीघ्र व्यवस्था की जाएगी ।समिति अध्यक्ष श्रीमान मुख्य विकाश अधिकारी ने कहा कि इस प्राचीनतम खेल में राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत संभावनाएं हैं उनके अनुरूप जनपद में प्रतिभाओं को उभारने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।