-राज्यसभा सांसद ने प्रधान अनिल गुप्ता द्वारा कराये गये विकास कार्यों की प्रशंसा की शाहजहांपुर ब्लाक सिधौंंली क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर मे प्रधान अनिल गुप्ता के द्वारा कराये गये विकास कार्यों का राज्यसभा सांसद मिथिलेश कठेरिया ने फीता काटकर किया शुभारंभ।आज ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर ग्राम प्रधान अनिल गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया का आगमन हुआ जहां राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया का फूलमाला पहनाकर एवं बुकें देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात श्री कठेरिया ने ग्राम की बुजुर्ग महिला को स्वैटर वितरण किये इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों के खेलने के लिये सरकना झूले एवं पंडित विमलेश मिश्रा दो सौ पचास मीटर सीसी मार्ग का उद्घाटन किया गया।साथ ही राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने बताया कि जब हम पहलीबार विधानसभा पुवायां से विधायक चुने गये तब यह ग्राम भटपुरा रसूलपुर हमारे कार्य क्षेत्र में आती थी हमने पहले भी इस क्षेत्र मे बहुत विकास कराया और भटपुरा रसूलपुर से मेरा पुराना नाता 2002 से रहा है उन्होंने ग्राम सभा के विकास कार्यों को देखते हुये प्रसंसनीय शब्दावली मे कहा कि प्रधान अनिल गुप्ता ने इस ग्राम सभा को प्रथम शीर्ष पर लाकर खड़ा किया है जो बहुत ही सुन्दर और सराहनीय है।बहीं प्रधान अनिल गुप्ता ने अग्रिम विकास कार्यों को लेकर राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार कठेरिया को एक पत्र सौंपा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आर एल मौर्य,राकेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी, लड्डन अली रोजगार सेवक,सुरेश मिश्रा,यशपालसिंह,राहुल, सूरज,वेदपाल सिंह, सुरेश सिहं, शिशुपाल, रिंकू,तुफैल,अवनीश, डा.पुत्तन,नसीमुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।