इस फोटो में आपकी पहली नजर सबसे पहले बड़ी शख्सियत यूपी के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना पर पड़ेगी लेकिन आज हम आपको इनके पास में पीले रंग के कुर्ते में खड़ी उस शख्सियत के बारे में परिचय कराने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद वित्तमंत्री को भी ज्यादा जानकारी नही होगी।अभी कुछ दिन पूर्व से यह शख्सियत यूपी में जमकर सुर्खिया बटोर रही है।यह है अजय गुप्ता पोता जो रोज़ा नगर पंचायत से चैयरमैन भी रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा में है।यहाँ तक तो आम बात है अब खास बात यह है कि थाना रोज़ा पुलिस ने इनके आदर्श कालोनी स्थित एक होटल पर छापा मारा जिसमे सात जोड़े यानी सात सात युवा युवतियों को होटल के अंदर बंद कमरों से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।मतलब साफ है कि इस होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया।अरे यह क्या हुआ भाजपा से लेकर अजय गुप्ता की जो किरकिरी हुई उसे कोई रोक नही पाया।सारे अरमानों पर पानी भी फिरता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि यह महाशय निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट की आस लगाए थे क्योंकि इन्हें जनता की सेवा करनी थी।
लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही ने बीच मे कहानी का रूख ही मोड़ दिया।लेकिन बेशर्मी तो इस बात की है कि भाजपा के नेता का यह घिनौना सच जब जनता के सामने आ ही गया है तो अब तक भाजपा का कोई भी पदाधिकारी बयान देने के लिए तैयार नही है।पूरे रोज़ा क्षेत्र में मंत्री से लेकर बड़े बड़े नेताओं और पदाधिकारियों के साथ होर्डिंग बैनर लगे हैं जो भाजपा की किरकिरी कराने के लिए काफ़ी है।लेकिन मजाल है कि किसी की चुप्पी टूटी हो।बहरहाल अब तो लगता है कि शाहजहांपुर में भाजपा की नीतियां योगी मोदी की नीतियों से बिल्कुल अलग है क्योंकि जब जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले के बारे में जिन भाजपाइयों के बोल तक नही निकल रहे वो क्या खाक योगी मोदी की नीति पर चलेंगे।