शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द,के निर्देशानुसार जनपद मे एवं अन्य जनपदो मे शाहजहाँपुर पुलिस टीम द्वारा मेडल जीतकर आने वाले खिलाडियो को लगातार सम्मानित कर उनका मनोबल बढाया जाता है ।इसी क्रम मे दिनांक 15 नवंबर 2022 से 17 नवंबर 2022 तक जनपद बदायूं में आयोजित हुई 47 वे अंतर्जनपदीय पुलिस एसॉल्ट एवं रिवाल्वर पिस्टल राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में जनपद शाहजहांपुर पुलिस टीम के खिलाड़ियो द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया ।गौरव त्यागी, प्रभारी निरीक्षक ने 15 गज पिस्टल स्पर्धा में 60 में से 51 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।इसके अतिरिक्त कारमाइन शूटिंग स्पर्धा में 30 गज से 60 में से 44 अंक प्राप्त कर निरीक्षक गौरव त्यागी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल कियाआरक्षी अक्षय राघव ने 200 मीटर पुरानी स्पर्धा में 100 में से 88 अंक लेकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया । 300 मीटर प्रोन पोजीशन में आरक्षी अजीत कुमार ने 100 में से 96 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया इसके अतिरिक्त 300 मीटर नई स्पर्धा थ्री पोजीशन में भी आरक्षी अजीत कुमार ने 150 में से 140 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । इसी स्पर्धा में 50 गज से मुख्य आरक्षी तैयब अली ने 60 में से 44 अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल किया । 25 गज कारमाइन शूटिंग में आरक्षी मोहम्मद सादिक ने 60 में से 40 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।एयर पिस्टल 10 मीटर स्पर्धा में मुख्य आरक्षी तैयब अली ने 600 में से 442 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया रिवाल्वर पिस्टल स्पर्धा में आरक्षी अजीत कुमार ने 50 मीटर प्रोन स्पर्धा में सर्वाधिक 38 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया ।महिला स्पर्धा में भी शाहजहांपुर की महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा महिला आरक्षी पूजा मौर्य ने सर्वाधिक 108 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । सर्वाधिक 03 गोल्ड मेडल जीत कर जनपद शाहजहांपुर के आरक्षी अजीत कुमार को सर्वश्रेष्ठ शूटर घोषित किया गया इसके अतिरिक्त टीम स्पर्धाओं में भी जनपद शाहजहांपुर की टीम ने राइफल पुरानी स्पर्धा में एवं राइफल नई स्पर्धा में और रिवाल्वर पिस्टल स्पर्धा में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर तीन चल वैजयंती पर कब्जा जमाया और ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी अपने नाम किया ।योगिता के समापन के अवसर पर जनपद बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ.पी.सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । जनपद बदायूँ से जीत कर आई शाहजहाँपुर पुलिस की टीम का पुलिस अधीक्षक,एस आनंद द्वारा स्वागत किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह व आर.आई. रईस खान एवं अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे ।