शाहजहांपुर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज नगर क्षेत्र चिनौर, श्यामतगंज गौटिया एवं अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर नगर निगम की खाली पड़ी भूमि को देखा गया।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि नगर निगम की खाली पड़ी भूमि पर कचरे के निस्तारण हेतु नवीन एम0आर0एफ0 सेंटर नगर निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से खाली पड़ी भूमि पर किराये हेतु दुकानें, मैरिज लॉन, पार्किंग आदि बनवाने के सम्बंध में विशेष निर्देश दिए गए।साथ ही साथ यह सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि नगर निगम की किसी भी संपत्ति पर कोई भी व्यक्ति अवैध अतिक्रमण न करने पाए और यदि नगर निगम की संपत्ति पर अवैध अतिक्रमण पाया जाए तो उसे तत्काल लाल निशान लगाकर हटाने की कार्यवाही की जाये ,निरीक्षण के समय अपर नगर आयुक्त एस0के0 सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण एस0के0 अम्बेडकर व संपत्ति विभाग के नायब तहसीलदार व काननूगो उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त आज दिनांक 18.11.2022 को नगर क्षेत्र के सफाई जोन सं0-1 में आवास विकास कॉलोनी, सफाई जोन सं0-02 में मुल्लाखेल, सफाई जोन सं0-03 में सिंजई, सफाई जोन सं0-04 में बक्सरिया, सफाई जोन सं0-05 में अहमदपुर रेती एवं सफाई जोन सं0- 06 में हॉस्पिटल एरिया में सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों की देखरेख में स्वच्छता कर्मियों के द्वारा विषेश अभियान चलाकर सफाई का कार्य, एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग छिड़काव का कार्य वृहद् स्तर पर कराया गया। समस्त जोनों के सफाई एवं खादय निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित ‘‘नगर सेवा पखवाड़ा‘‘ अभियान में प्रतिभाग कर क्षेत्र के लोगों से वार्ता की गई।