-शाहजहाँपुर-UP/ भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन अजय गुप्ता उरफ पोता के होटल में चल रहे सेक्स रैकट में थाना रोजा पुलिस ने छापा मारकर एक दर्जन से ज्यादा युवक युवतियों को किया गिरफ्तार । आशा मन्नत होटल मालिक अजय पोता और उसका बेटा कुनाल गुप्ता हुआ फरार । पुलिस ने होटल को किया सीज । बताया जा रहा है कि होटल मालिक सेक्स रैकेट के साथ-२ अवैध शराब का भी धंधा करता है । होटल मालिक अजय पोता अपने घिनौने ,अवैध कार्यों को जारी रखने के लिये चेयरमैनी जाने के बाद भाजपा में कई साल पहले ही हो गया था सामिल । ताकि भाजपा की नेतागीरी के बल पर घिनौने ,अवैध कार्य बेरोकटोक जारी रख सके । होटल मालिक और उसका बेटा होटल का मैनेजर युवकों से वसूलता था मोटी रकम ।