शाहजहांपुर । शुक्रवार को एयूएफ क़ाज़ी वोर्ड की एक सभा का आयोजन मोहल्ला अलीजई में हुआ जिसमें महानगर के समस्त वार्डों से एयूएफ क़ाज़ी वोर्ड के क़ाज़ियों सहित वोर्ड के पदाधिकारियों ने शिरकत की । क़ाज़ी वोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने वोर्ड के समस्त पदाधिकारियों की सहमति से हाफ़िज़ ज़ाहेद अंसारी को शहर क़ाज़ी बनाया गया ।
दरअसल आपको बता दें कि पिछले माह 21 अप्रैल 2022 को यूएएफ क़ाज़ी वोर्ड के शहर क़ाजी सरदार अहमद अंसारी का स्वर्गवास के बाद शहर क़ाजी का पद रिक्त हो गया था वोर्ड ने रिक्त पद पर वार्ड क़ाज़ी हाफ़िज़ मोहम्मद ज़ाहेद अंसारी को शहर क़ाजी की जिम्मेदारी सौप दी। दरअसल हाफ़िज़ ज़ाहेद अंसारी पूर्व से मोहल्ला अलीजई वार्ड से क़ाज़ी की जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहे थे अब वोर्ड ने हाफ़िज़ ज़ाहेद अंसारी को शहर क़ाज़ी की जिम्मेदारी सौंपने के कारण वार्ड मोहल्ला अलीजई का पद रिक्त होने पर अलीजई वार्ड से क़ाज़ी के पद की जिम्मेदारी मौलाना मोहम्मद तौसीफ अंसारी पुत्र रहमत अली को दी ।जिस पर सभा में उपस्थित सभी वोर्ड के पदाधिकारियों व शहर काज़ियों ने दोनों को मुबारकबाद दी। इस दौरान क़ाज़ी इस्हाक़ अंसारी, क़ाज़ी जीशान खां, क़ाजी शकील मंसूरी, क़ाज़ी साजिद इदरीसी, क़ाज़ी बशीर अंसारी, क़ाज़ी अफज़ाल शाह सहित लोग उपस्थित रहे।