शाहजहांपुर। जनपद में मंगलवार की शाम को विभत्स घटना हुई। तिलहर क्षेत्र के पिरौली गांव के जलती चिता से एक युवक शव का सिर काटकर ले गया। तंत्र विद्या के लिए युवक ने दो तांत्रिकों की मदद से घटना को अंजाम दिया। स्वजन को जानकारी हुई तो उन्होंने रात में ही थाने पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। तंत्र क्रिया की आशंका जताते हुए युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आराेपित युवक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से कटा हुआ सिर भी पुलिस ने बरामद किया है। अभी पुलिस के हाथ आरोपित दोनों तांत्रिक नहीं लगे हैं। पुलिस दोनों तांत्रिकों की तलाश में जुट गई है। तिलहर थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी कुबेर गंगवार का बीमारी के कारण मंगलवार को दिन में निधन हो गया था। स्वजन ने गांव से कुछ दूर खेत में उनकी अंत्येष्टि की। चिता में आग लगाने के बाद स्वजन घर चले गए। कुछ देर बाद वहां गांव का ही गोपेंद्र वाल्मीकि दो तांत्रिकों के साथ पहुंच गया। तीनों ने जलती चिता से शव को बाहर खींचकर सिर काट लिया। इसके बाद गोपेंद्र ने घर में सिर लाकर भूसे के गूंगे में छिपा दिया। शाम को जब कुबेर के स्वजन को चिता बिखरी होने की सूचना मिली तो वे लोग खेत पर पहुंचे। इस बीच किसी ने गोपेंद्र की करतूत के बारे में बताया तो वे लोग आरोपित के घर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपित को पकड़ लिया। उसकी जानकारी पर सिर को भूसे के गूंगे से बरामद कर लिया। थाने पर आरोपित से पूछताछ जारी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण व कुबेर से स्वजन भी वहां मौजूद हैं। एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।