बरेली | तैयबा मैरिज लान में कौमी उर्दू शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का अधिवेशन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी आजम खान शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन सैयद आबिद ने किया कार्यक्रम में कई प्रदेशों के साथ-साथ रामपुर बरेली,सीतापुर, पीलीभीत बदायूं और शाहजहाँपुर के पदाधिकारी शामिल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल एवं चयन समिति के द्वारा सभी पदों पर विचार विमर्श हुआ सभी की सहमति से बरेली के अमीनुल कादरी को ज़िला अध्यक्ष बरेली घोषित किया गया वहीं बरेली मंडल में मंडलीय अध्यक्ष अतीक उर रहमान मंडल महामंत्री शाहजहाँपुर जिले के इमरान सईद ख़ाँ, मंडलीय उपाध्यक्ष मो शाहनवाज़ अहमद,तथा संघठन मंत्री श्री मो यासीन,एंव संयुक्त मंत्री श्री मुमताज़ को ज़िम्मेदारी सौपी गयी, चौदरी वासिल ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को हार पहना कर उनको मनोनयन पत्र सौंपा,चौदरी वासिल ने कहा इस संघठन की मजबूती के लिये सभी लोग अपने अपने कार्य एंव दायित्वों को ज़िम्मेदारी से निभायें समय से स्कूल जायें, शिक्षक डायरी बनाएं,अपने विधालयों को अच्छा बनाये अपने बच्चों को उर्दू तालीम दिलाएं और साथ ही उर्दू शिक्षक,उर्दू किताबें,उर्दू से सम्बंधित समस्याओं को गम्भीरता से सुने उसे हल करने का प्रयास करें यदि नही हो तो मंडल या प्रदेश पर लायें ताकि उसका समाधान कराया जा सके,प्रदेश महामंत्री मंसूर आलम अंसारी ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को पद के अनुसार काम करने और कौमी उर्दू शिक्षक संघ को मजबूत बनाने के लिये शिक्षकों व कर्मचरियों को जोड़ने का काम करें।कार्यक्रम में उमर दराज़, नसरीन शम्सी,मो अहमद,साहिल इकबाल,राशिद आदि शामिल हुए शाहजहाँपुर को चार पद मिलने पर परवेज़ आलम,कमर खां, मो नफीस खां, इरफान महमूद, हसीब आली ने मुबारकबाद दी |