शाहजहांपुर । लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठन के सदस्यों ने हंगामा किया। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने बस व नमाज पढ़ने वालों को शांतिभंग में चालान कर दिया। जिसके बाद हिंदू संगठन के सदस्य शांत हुए। पश्चिम बंगाल के परगना (जिला) चौबीस, थाना न्यूटाउन क्षेत्र निवासी करीब 20 लोग परिवार समेत रविवार देर रात बस से अजमेर जा रहे थे। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तिलहर थाना क्षेत्र के कपसेड़ा गांव के पास स्थित ढाबे के सामने चालक ने बस रोक दी। बस में सवार कुछ लोग लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बैठकर नमाज पढ़ने लगे। इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी अपने साथियों के साथ तिलहर के कछियानी खेड़ा मंदिर पर जा रहे थे। हाईवे किनोर बैठकर नमाज पढ़ रहे लोगों पर जब उनकी नजर पड़ी तो अपनी कार रोककर विरोध जताना शुरू कर दिया। डायल 112 पर काल करने के साथ ही एसपी को भी पूरी बात बतायी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बस समेत सभी को थाने भिजवाया। सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के परगना चौबीस जिला के थाना न्यूटाउन क्षेत्र निवासी बस चालक सुजाईदास, परिचालक वहितरान समेत 20 लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके अलावा बस का भी चालान कर दिया गया। सीओ बीएस वीर कुमार ने बताया कि सड़क किनारे नमाज पढ़ने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की थी, जिस पर शांतिभंग में चालान कराया गया है।