भकिमयू ने ज्ञापन में दिया अल्टीमेटम, भकिमयू की सभी इकाइयां भंग शाहजहांपुर | पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित भारतीय मजदूर किसान यूनियन राष्ट्र्वादी के प्रदेश सयोजक ने संगठन में कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता के चलते तत्काल प्रभाव से जनपद की सभी कार्यकारिणी को भंग किया गया उसके बाद आयोजित सभा मे जनपद में व्याप्त जन समस्याओं पर विचार विमर्श किया, जिसके सम्बन्ध में एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सम्बोधित जिला प्रशासन को सौंपा । बैठक के सम्बन्ध में बताते हुए प्रदेश संयोजक महेंद्र यादव ने बताया कि हमारा संगठन किसान मजदूर भाइयों की सेवा के लिए बनाया गया है जिसमे निष्क्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी बर्दाश्त नही है इस लिए आज तत्काल प्रभाव से जनपद के सभी कार्यकारिणी को भंग किया जा रहा है अब बैठक करके दोबारा सभी पदाधिकारियों चुनाव किया जाएगा । इसके अतिरिक्त बैठक में जनपद में व्याप्त जनसमस्याओ के लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया है जिसमे जन समस्यायों का निस्तारण नही किया तो आगामी 18 सितंबर को थाना काट व 20 सितंबर को थाना निगोही का घेराव करके प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने बताया कि थाना कांट में प्रधान की फर्जी मोहर बनाकर हेराफेरी करने वाली सफाई कर्मचारी पर मुकदमा कायम नही किया गया । थाना निगोही के गौसनगर निवासी कार्यकर्ता रईसुद्दीन की नाबालिग 14 वर्षीय पुत्री जो विगत 1 अगस्त से लापता है कि बरामदगी नही हुई है जिसमे पुलिस राजनीतिक दबाब में निष्क्रय है । इसके अलावा अधीक्षण अभियंता विधुत को दिए ज्ञापन में जलालाबाद के चौहनापुर में विधुत चोरी की शिकायत के साथ पूर्व में नगर शाहजहांपुर व अन्य की समस्याओं के सम्बंध में शिकायत पर निस्तारण नही किया गया । उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओ की अनदेखी किसी हाल में बरदास्त नही की जाएगी,
बैठक में ज्ञापन देने वालो में प्रदेश संयोजक /जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, खुशीराम राठौड़, सुखपाल सिंह यादव, शिशुपाल सिंह, महिला जिला अध्यक्ष क्रांति सिंह, ब्रजमोहन गौतम, सौदान सिंह गुरुदेव सिंह अमर सिंह यादव दिनेश यादव उपेंद्र सिंह सरलेश सिंह ओम यादव विवेक सिंह यादव आयुष यादव संजय मिश्रा सोनवीर सिंह शिखा सिंह संतोष कुमार मण्डल प्रभारी मुजीब खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।