शाहजहाँपुर-UP/एस आनन्द, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व अखण्ड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना सदर बाजार पुलिस को टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई |थाना सदर बाजार पुलिस देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम मे मामूर होकर सतपाल पेट्रोल पंप के पास पुवांया रोड पर पहुचे तभी मुखविर खास ने सूचना दी की 04 संदिग्ध लोग ओसीएफ मंदिर को जाने वालें रास्ते पर टूटी हुई दीवार ग्वाल टोली के पास खडे आपस में कुछ बातें कर रहे है जिनके पास नाजायज असलाह है इस सूचना पर 04 नफर अभियुक्त 1. इमरान उर्फ डेविड पुत्र इन्तियाज खां निवासी मोहल्ला महमंद जलालनगर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 27 वर्ष 2. मो0 आमिर पुत्र मो0 युसुफ खाँ निवासी पक्का तालाब थाना सदर बाजार शाहजहांपुर उम्र करीब 25 वर्ष 3. वसीम अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम दियूरिया थाना रोजा शाहजहांपुर उम्र करीब 30 वर्ष 4. अतुल शर्मा उर्फ शानू शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी मोहल्ला झण्डा कलां थाना सदर बाजार साहसिक पुलिस मुठभेड मे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार हुए अभियुक्तगण के पास से 03 अदद तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कार0 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। अभि0गणो के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी । गिरफतार अभियुक्त इमरान उर्फ डेविड पुत्र इन्तियाज खां निवासी मोहल्ला महमंद जलालनगर थाना सदर बाजार। मो0 आमिर पुत्र मो0 युसुफ खाँ निवासी पक्का तालाब थाना सदर बाजार । वसीम अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम दियूरिया थाना रोजा । अतुल शर्मा उर्फ शानू शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी मोहल्ला झण्डा कलां थाना सदर बाजार । अभियुक्तों के पास बरामदगी 3 अदद तमंचा 315 बोर 3 जिन्दा कार0 315 बोर । 1 खोखा कारतूस 315 बोर। एक अदद चाकू नाजायज।2 मोटर साईकिल