शाहजहांपुर यूपी के तिलहर पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी 12 वफात के मौके पर नगर से विभिन्न जुलूस निकाले गए लोग हाथों में झंडे लेकर नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर सरकार की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद कर रहे थे मोहल्ला कटरा कटरा स्थित दरगाह शाह शमसुद्दीन मियां से परंपरागत निकलने वाला जुलूस कच्चा कटरा पक्का कटरा मौजमपुर मीरगंज दिला जा क चोटिया इमली काकड़ हिंदू भट्टी घेर चौव्वा तिराहा होकर
बड़ी मस्जिद के पीछे समाप्त हुआ जुलूस का नेतृत्व शहर काजी मोहम्मद अकरम तथा शहर इमाम मोहम्मद स्वाले व सैयद इफ्तेखार अली मिया कर रहे थे जगह जगह पर लोगों द्वारा मिष्ठान बिस्कुट आदि का वितरण किया जा रहा था समापन पर सामूहिक दुआ की गई उसके बाद आयोजक सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां द्वारा सभी पुलिसकर्मियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तहसीलदार कोतवाल तथा इमामोको पुरस्कार देकर सम्मानित किया आप सभी का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर हाफिज जावेद हाफिज जाहिद हाफिजु उबेद हाफिज फहीम हाफिज सरताज मौलाना जुबेर अहमद मुफ्ती याद अली शौकत अली खान कारी इदरीश बिलाल खान फुरकान खान साजिद खान शौकत अली खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे