शाहजहाँपुर । नंदिनी जलकल्याण वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित नंदिनी कला केन्द्र ने गांधी भवन प्रेक्षागृह में नाटक “मौत क्यों रात भर नहीं आती” का मंचन हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव को समर्पित किया गया। है । नाटक में एक ऐसे परिवार के मुखिया अमित खन्ना की कहानी को दिखाया गया। जो कि कर्ज में चारों तरफ से गिर जाता है। जगह- जगह पर उसकी बेइज्जती होने लगती है और वह आत्मा हत्या करने का निश्चय कर लेता है, परन्तु उसे आत्महत्या के तरीके नही पता । सूत्रधार द्वारा उसे मरने के तरीके बताये जाते हैं। रात भर प्रयास करने के बाद भी उसे मौत नहीं आती तो वह फिर से नई जिन्दगी शुरू करता है। विदेश से उसके दोस्त का ड्राफ्ट आता है और वह पैसा पाते ही मर जाता है। नाटक का अंत सुखांत हो इसलिए सुत्रधार निर्देशक से दूसरा अंत कराता है। हास्य प्रधान इस नाटक मंचन में इमोशनल है, ड्रामा है और हंसना गुदगुदाना है। नाटक के लेखक प्रताप सहगल हैं और निर्देशक राजेश गुप्त ‘पंछी’ हैं। मुख्य भूमिकाओं में अमित खन्ना ऋषिकांत “ऋषि सुधा, प्रियंका रंजन, मोंटू, सौभाग्य विवेक, अरुन आनंद साहू, अमित द्वितीय, प्रताप राठौर, सूत्रकार राजेश गुप्ता पंछी, निर्देशक विकास चौरसिया, महेश अनूप श्रीवास्तव, व्यक्ति – शुभ, प्रतिनिधि- विक्रम श्रीवास्तव ‘टिकैत’ रहे। संगीत व्यवस्था, पारस दीक्षित एवं प्रकाश व्यवस्था, मनीष ‘मुनि’ द्वारा की गई । रूप सज्जा आयुष यादव, वस्त्र विन्यास नंदिनी श्रीवास्तव मंच निर्माण शादान खां एवं संचालन राकेश वर्मा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तनवीर खाँ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, एस. बी. सिंह मुख्य विकास अधिकारी, सर्वेश चंद्र मिश्रा धाधू ने नारियल फोड़नार व माता सरस्वती के पुष्प पूजन से किया। बाद में रंगकर्म के क्षेत्र से योगेश पाण्डे और सोहेल मोहम्मद, पत्रकारिता के क्षेत्र से अरविंद पाण्डे एवं व्यापार के क्षेत्र से सुशील गुप्ता को धर्मवीर भारती की स्मृति में यशस्वी सम्मान संस्था की ओर से प्रदान किया गया। सभी सम्मानित लोगों को शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्था के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों को बैच लगाकर एवं गुच्छ-पुष्पा प्रदान करके संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक विक्रम श्रीवास्तव “टिकैत” ने सभी का आभार व्यक्त किया।