शाहजहांपुर क्षेत्र में 45 डिग्री तापमान में भी विद्युत व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से चरमराती नजर आ रही है। स्थानीय विद्युत विभाग कार्यालय से हो रही भारी तादात में विद्युत की अघोषित कटौती से लोगों की दिनचर्या प्रभावित बनी हुई है। विद्युत की कटौती से ना तो लोग रात को जी भर सो पा रहे हैं और ना ही भीषण गर्मी के बीच लोगों को दिन में राहत मिल पा रही है। आग उगलती गर्मी के बीच मुख्यालय पर हो रही बिजली की अघोषित कटौती लोगों के लिए कोढ़ में खाज का काम कर रही है। रविवार की अलसुबह से लेकर दोपहर तक लगातार 7 घंटे की बिजली कटौती के अलावा दिनभर चले विद्युत के लुका छुपी के दौर ने लोगों को पसीने से तरबतर कर दिया। सूर्यदेव द्वारा आग उगलती इस भीषण गर्मी के बीच लोगों को घरों के अंदर गर्मी से काफी बेचैनी पैदा होती रही। वहीं बाजारों में भी दुकानदार गर्मी से काफी परेशान बने रहे। दिन के अलावा रात्रि को भी कई कई घंटों के लिए विद्युत गुल कर दी जाती है। जिसके चलते पूरे कस्बे में अंधकार छा जाता है। शाबाज़नगर नई बस्ती निवाड़ी घुसगवा ब उदयपुर कटैया के ग्रामीण ने बताया कि विद्युत विभाग की मनमानी के चलते लोगों को विद्युत की अघोषित कटौती का शिकार होना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि उपखंड मुख्यालय पर लगातार हो रही अघोषित कटौती को लेकर लोग विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो वह ऐसी स्थिति में फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते। जिस कारण लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है।