माधौगढ़ तहसील की नगर पंचायत माधौगढ़ में स्थित राधिका गार्डन के सभागार में ग्रामीण पत्रकार संगठन की बैठक वरिष्ठ पत्रकार साथी गजेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता , शिक्षाविद् श्रवण कुमार द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष सालिगराम की मौजूदगी में सम्पन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है । इसे व्यवसाय समझकर प्रयोग न करें । सच्चाई को उजागर करने के लिए कलम में तेज धार लाएं । वरिष्ठ पत्रकार मयंक श्रीवास्तव ने कहा कि सभी साथी एकजुट होकर कलम की आवाज को बुलंद करने पीछे नहीं रहेंगे । वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी कहा कि पत्रकारिता में बैनर मायने नहीं रखता बल्कि कलम की ताकत विशेष होती है । उन्होंने कहा कि निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता करें सम्मान हमेशा जीवित रहेगा । सभी साथियों को एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है । सालिगराम जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संगठन ने कहा कि संगठन के साथ मिलकर कार्य करें । किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि किसी कलमकार साथी के साथ कोई भी अन्याय हुआ तो संगठन उसका जबाव देने में पीछे नहीं हटेगा । आर-पार की लड़ाई होगी । मुख्य अतिथि श्रवण कुमार द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संगठन ने कहा कि हमारा संगठन ग्रामीण पत्रकारों की आवाज को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेगा । किसी साथी का किसी तरह का उत्पीडन हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संगठन पूरी लड़ाई लडने पीछे नहीं हटेगा । उन्होंने कहा कि सभी साथी संगठित होकर साथ आएं । सबका सम्मान बरकरार रहेगा । पत्रकारिता एक मिशन है । इस मिशन के माध्यम से हमें हर पीड़ित की मदद करनी है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दूर दराज से आये पत्रकार साथियो का आभार एवं माल्या अर्पण कर महेन्द्र गौतम से स्वागत किया और इस कार्यक्रम की रुचि का सरेह डॉ विनोद कुशवाहा ,संतोष कुमार सविता, महेंद्र कुमार गौतम,मनोज सविता को जाता है । इस मौके पर सुरेन्द्र श्रीवास्तव , डा एल बी सिंह , कुलदीप सिंह भदौरिया , अरविंद सिंह , पवन सीरोटिया रामपुरा , राकेश टीहर , प्रिंस द्विवेदी ,महेंद्र कुमार गौतम , मोनू शर्मा , मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार बाथम , सौरभ कुमार , दीपक सिंह राजावत , आशीष द्विवेदी , अजीत उपाध्याय , रिजवान , अंजनी सोनी , पूरन सिंह , रामबाबू रजक , अखिलेश कुमार ,सर्वेश सिंह राजावत , स्पेन्द्र सिंह , कुलदीप भदौरिया,, डा विनोद कुमार कुशवाहा , योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी , मयंक श्रीवास्तव , संतोष कुमार याज्ञिक सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे । बैठक का सफल संचालन एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता वरिष्ठ पत्रकार ने किया । बैठक का आभार पत्रकार एल बी सिंह ने जताया