कासगंज । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इसी के चलते आज कासगंज जनपद में भारतीय जनता पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी व सपा प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है, आपको बतादें कि जनपद कासगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए घमासान जारी है इसी के चलते आज अध्यक्ष पद की दावेदारी के लिए नामांकन प्रक्रिया की गई जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित वार्ड नंबर पारे की जिला पंचायत सदस्य रत्नेश कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन हासिल किया वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से समर्थ यादव ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया, वहीं नामांकन पत्र दाखिल कर वापस लौटे समर्थ यादव ने बताया कि जनता ने तो सपा के 11 प्रत्याशियों को जिता कर अपना फैसला कर दिया है, वह पार्टी और जनता का पूरा सम्मान करेंगे, वही निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप ने कहा कि उनके पास पूर्ण बहुमत है और वह जिला पंचायत अध्यक्ष बनतीं है तो जनता की विकास के लिए कार्य करेंगीं, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने बताया की भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नंबर 12 की निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को अपना समर्थन दिया है और वह जिला अध्यक्ष पद पर काबिज होगी…..