खुटार/शाहजहांपुर। खुटार तिकुनिया- गोला हाईवे पर पुलिया के पास बाल्मिक समाज के लोग रहते हैं वहीं पर पुलिया के पास खाली पड़ी जगह पर समाज के लोगों ने एक स्थान पूजा-अर्चना करने के लिए चिन्हित कर रखा है जिस पर कब्जा किया जा रहा है।
समाज के लोगों का आरोप है कि उस स्थान पर नगर के ही कुछ दबंग लोग मिट्टी डालकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं दर्जनों शिकायतकर्ताओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को यह भी बताया है कि जब वह सफाई कार्य हेतु बाहर जाते हैं तभी उक्त लोग उस स्थान पर मिट्टी डलवा कर कब्जा करने का प्रयास करते हैं पीड़ितों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।