शाहजहांपुर | वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग सुरेश कुमार खन्ना एवं प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन तथा राज्य कर विभाग उ.प्र. शासन नितिन रमेश गोकर्ण ने जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रस्तावित रोपवे प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तकनीकी रूप से सभी बिन्दुओं पर विचार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करें जिससे शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि रोपवे प्रोजेक्ट से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके उपरान्त मंत्री एवं प्रमुख सचिव ने हनुमतधाम एवं सिटी पार्क में रोपवे के निर्माण के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह सहित अपर नगर आयुक्त एस. के सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी सहित रोपवे प्रोजेक्ट से सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।