शाहजहांपुर बलिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशानुसार वी0एस0 वीर कुमार क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म बरामदगी अवैध शस्त्र, अवैध शराब, मादक पदार्थ एंव चोरी , लूट , डकैती, गौ तस्कर, तलाश वांछित अपराधी, वारन्टी, टॉप 10 व हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थाना तिलहर पुलिस को बडी सफलता मिली ।
इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व मे थाना तिलहर द्वारा वारन्टी टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर छोटे उर्फ छुटईया उर्फ अकरम पुत्र जग्गा खाँ उर्फ अख्तर खाँ नि0मो0 दिलाजाक कस्बा व थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर को मैकू साहब की मजार के पास मो0 इमली से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।इस सम्बन्ध मे थाना तिलहर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त एक कुख्यात टॉप-10 हिस्ट्रीशटर गैंगस्टर बदमाश है जिसके विरूद्ध लूट, चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, आदि कई जघन्य अपराध से सम्बन्धित करीब ढाई दर्जन से अभियोग पंजीकृत है । इसके विरुद्ध विभिन्न न्यायालय से गिरफ्तारी वारन्ट भी निर्गत थे । पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु सघन प्रयास किया जा रहा था । थाना तिलहर के अलावा जनपद व अन्य जनपद के थानो मे चोरी ,अवैध शस्त्र आदि से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है जिनकी जानकारी की जा रही है।इस मौके पर पुलिस टीम मे कोतवाली तिलहर उ.नि. अनुज कुमार कां.प्रदीप कुमार ,अवनीश बरार, नवीन कुमार मौजूद रहे।