शाहजहांपुर। शाहजहांपुर से जलालाबाद, फर्रुखाबाद होते हुए छिबरामऊ सौरीख तक फोरलेन बनवाने के संबंध में मा0 राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने गुरुवार को मा0 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से स्नेहिल भेंट की तथा पत्र सौंपा।
पत्र के माध्यम से मा0 राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि शाहजहांपुर NH24 से जलालाबाद, फर्रुखाबाद, छिबरामऊ होते हुए सौरीख तक आगरा एक्सप्रेस वे में फोरलेन के माध्यम से जुड़ जाने से शाहजहांपुर और आगरा की दूरी 3 घंटे की रह जाएगी। जिससे इस क्षेत्र को व्यावसायिक गति मिल जाएगी तथा आम जनता को आगरा एक्सप्रेस वे से एनएच 24 शाहजहांपुर तक आने जाने के लिए मुख्य मार्ग बन जाएगा।मा0 राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने मा0 केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा है कि जनहित में शाहजहांपुर NH24 से जलालाबाद, फर्रुखाबाद, छिबरामऊ होते हुए सौरीख तक फोरलेन बनवाने हेतु संबंधित विभाग को आदेशित करने का कष्ट करें। जिससे इस पूरे क्षेत्र को व्यावसायिक तथा कृषि कार्य के साथ साथ आम जनता को आने-जाने में सुविधा मिल सके।