शाहजहांपुर की विधानसभा कटरा क्षेत्र के वासियों को जल्द ही सुगम मार्ग की सौगात मिलने जा रही है तिलहर – जैतीपुर – दातागंज – बदायूं मार्ग का चौड़ीकरण बहुत जल्द ही होने जा रहा है।जिसका पूजन शिलान्यास/लोकार्पण विकास पुरुष हरदिल अजीज नगर की जनता के आँख के तारे योगी सरकार के बित्त मंत्री शाहजहांपुर नगर विधायक सुरेश कुमार खन्ना द्वारा किया जायेगा।क्योंकि पिछले कई वर्षों से कटरा क्षेत्र की जनता ने जो नर्कीय जीवन गुजारा उससे बहुत जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है।शाहजहांपुर अधिशासीअभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खंड 1 शाहजहांपुर रथिन सिन्हा ने बताया कि जनपद शाहजहाँपुर/बरेली के पुवायां – निगोही – तिलहर – जैतीपुर – दातागंज – बदायूं मार्ग (राज्य मार्ग सं0-126) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन एवं विधानसभा कटरा के सेतु/मार्गों का शिलान्यास/लोकार्पण सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री, वित्त एवं संसदीय कार्य, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में जितिन प्रसाद, मा० मंत्री, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार के कर कमलों द्वारा जे. पी. एस. राठौर, मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग, उ0प्र0 सरकार* एवं अन्य गणमान्य महानुभाव की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विशेष मरम्मत के अन्तर्गत मरम्मत कार्य हेतु प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 09 कार्य लम्बाई 17.77 किमी0 व लागत रू० 255.96 लाख, निर्माण खण्ड-1, लो०नि०वि०, शाहजहाँपुर के 23 कार्य लम्बाई 46.19 किमी0 व लागत रू०. 1576.67 लाख का शिलान्यास एवं सेतु निगम का 01 कार्य लम्बाई 118.88 मी0 व लागत रू. 1382.07 लाख का लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन *नवादा मोड़* तिलहर जैतीपुर टी. प्वाइंट पर दिनॉक 13 फरवरी, 2023 दिन सोमवार को पूर्वान्ह 11:30 बजे किया जायेगा।सेतु निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अन्य कार्यों का भी होगा, लोकार्पण शिलान्यास किया जायेगा।