-महिलाओं ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा शाहजहांपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वकांक्षी आवास योजना में रिश्वतखोरी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जिससे आवास योजना का लाभ न मिलने पर गाँव की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायतें कर रही है। मामला ग्राम झपका दिलावर विकास खण्ड मदनापुर तहसील सदर की तमाम महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी का नाम आवास योजना के तहत सूची में आ चुका है। लेकिन ग्राम प्रधान अपनी मनमर्जी से अपने खास एवं बीस हजार रुपये देने वालों को ही आवास आवंटित करा रहे है। महिलाओं ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान पिता अशोक पाल सिंह रुपए बीस हजार रुपये की डिमांड कर रहा है। जब तक बीस हजाार रुपये नहीं देंगे तब तक आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। महिलाओं ने बताया कि हम लोग रुपए देने में सक्षम नहीं है तो प्रधान ने सूची से सभी के नाम कटवा दिए।