मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने किया मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित
शाहजहांपुर। मदरसा नूरुल हुदा बिजलीपुरा में शनिवार को वार्षिक उत्सव तथा परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहम्मद काशिफ ने तिलावते कुरान से किया। मुख्य अतिथि अशफाक सैफी ने अपने संबोधन में कहा कि मदरसों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है। सरकार का मंशा है कि मदरसा छात्रों का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने कहा कि मदरसे के छात्र दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी प्राप्त करें और देश सेवा में लगे। विशिष्ट अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नवेंदु सिंह ने कहा कि मदरसों के प्रति धारणा में परिवर्तन लाना चाहिए। मदरसों में राष्ट्रीय विचारधारा और देश सेवा का पाठ भी पढ़ाया जाता है। प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ़ फूल मियां ने मदरसे की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मदरसे के विकास और बच्चों के उत्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। समारोह में मदरसे के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा लब पे आती है दुआ, सारे जहां से अच्छा, मैं कौम की बेटी हूं, तू कुजा मन कुजा, यह हिंदुस्तान हमारा है आदि प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। नूर फातमा, अयान और काशिफ ने नात पाक पेश की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपनी कक्षाओं में प्रथम आने वाले निगार फातमा, संध्या, सदफ, माहिरा, सानिया, मोहम्मद राहत अली खान, इरम, हिना, रजा अंसारी, जैनुलाब्दीन, नक्श, आयतल, खुशी, उरूज, बुशरा बानो, आमना, शबिस्तां, दरक्शां, हमजा, रिदा, नूर फातिमा आदि छात्र छात्राओं को परीक्षाफल एवं पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में डॉ. के सी त्रिपाठी, डॉ यशवंत मैथिल, वरिष्ठ कवि ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, समाजसेवी शाहिद खान आदि ने विचार प्रकट किए। संचालन राशिद हुसैन राही जुगनू ने किया। अंत में प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ़ फूल मियां ने मुख्य अतिथि अशफाक़ सैफी को स्मृतिचिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मिर्जा अज़ीम बेग, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद इरफान, नबी आलम खान, मोइन खान, मोबीन खान, ममनून खान, साजिद अली, नफासत, मुख्तार अहमद, परवेज़ अहमद, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे।