20 को बुलंदशहर में आल इंडिया मुशायरा पढ़ेंगे राशिद
शाहजहांपुर। जिले के युवा शायर राशिद हुसैन राही को बुलंदशहर में 20 मार्च को आयोजित होने वाले कुल हिन्द मुशायरा में आमंत्रित किया गया है। बुलंदशहर में ज़िला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का कुल हिन्द मुशायरा 20 मार्च को रात्रि 8 बजे ओपन स्टेज, नुमाइश मैदान, बुलंदशहर में आयोजित होगा। जिसके प्रभारी एसडीएम जे अब्बास हसन नकवी होंगे। कन्वेनर इरशाद अहमद शरर व उर्दू एकेडमी सदस्य नदीम अख़्तर ने बताया कि आल इंडिया मुशायरा में देश के सुप्रसिद्ध शायर जौहर कानपुरी, इकबाल अशहर दिल्ली, खुरशीद हैदर मुजफ्फरनगर, अज़्म शाकिरी गंजडूंडवारा, नज़्म इकबाल, विजय तिवारी, दीक्षित दनकौरी, शाद अमरोहवी, वसीम रामपुरी, जहाज़ देवबंदी, इस्माईल नज़र, अफ़रोज़ हल्दौरी, राशिद हुसैन राही शाहजहांपुर, मशहूर शायरा अना देहलवी, शाइस्ता सना, राधिका मित्तल, दानिश गजल आदि को आमंत्रित किया गया है।