शाहजहाँपुर-UP/ थाना राम चन्द्र मिशन क्षेत्र के ग्राम रौसर कोठी निवासी स्व० रामवीर कनौजिया की विधवा पत्नी ज्योति कनौजिया के मकान का दबंगों द्वारा ताला तोडकर जबरन कब्जा करने का मामला बताया जा रहा है पीडिता विधवा ने अपने मकान पर हुये कब्जा को लेकर थाना राम चन्द्र मिशन में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज तक पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी और न ही मकान को कब्जा मुक्त हुआ । पीडिता का कहना है कि मकान पर कब्जा करने वाले भाजपा के नेता हैं इस लिये पुलिस कार्यवाही करने से बच रही है । न्याय न मिलता देख विधवा पीडिता ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुये खिरनीबाग राम लीला मैदान में बैठी भूख हड़ताल पर ।