जिलाधिकारी को भेजा गया ज्ञापनशाहजहांपुर-प्रार्थी व उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंटर वक़्फ़ बोर्ड वक़्फ़ संख्या 738 कब्रिस्तान कमेटी के सचिव यूनुस ज़मा खां द्वारा भू-माफिया के विरुद्ध दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रार्थी के अनुसार जनपद के कस्बा कटरा स्थित कब्रिस्तान की भूमि जिसकी वक़्फ़ संख्या 738 उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के अभिलेखों में दर्ज है व राजस्व अभिलेखों के अनुसार खसरा संख्या 1404 फसली,खसरा 1413 फसली,इंतेखाब खसरा जारी05-05-1975 में गाटा संख्या 2023 पर दर्ज है उक्त संपत्ति की देख रेख करने वाले मोबीन खां का नाम बतौर मुतवल्ली दर्ज था एवं वही इस संपत्ति की देखभाल भी किया करते थे काफी समय पहले उनका निधन हो जाने के कारण उक्त संपत्ति की देखभाल न करने के कारण भू माफियाओं की नज़र इस बहुमूल्य संपत्ति पर पड़ गयी वे लगातार इसपर कब्ज़ा करने का प्रयत्न करने लगे
प्रार्थी का आरोप है किउक्त कब्रिस्तान राजस्व अभिलेखों में दर्ज होने के बाद भी किसी कारणवश खतौनी में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज न हो सका जिसका फायदा उठाते हुए भू माफिया में लेखपाल से सांठगांठ करते हुए वर्तमान खसरे से कब्रिस्तान का नाम हटवा दिया जिसके कारण कारण इसका फायदा उठाते हुए इस कब्रिस्तान में मौजूद दशकों पुरानी कब्रो को छतिग्रस्त करते हुए बलपूर्वक ट्रैक्टर इत्यादि द्वारा जगह को समतल कर प्लाटिंग कर संपत्ति को बेचने की फिराक में लगे हुए हैं जबकि उक्त भूमि पर लगभग नौ दशकों से मृतक व्यक्तियो के शव दफन किये जा रहे हैं।