शाहजहांपुर। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने आज जिलाधिकारी शाहजहांपुर को पुवायां तहसील अंतर्गत ग्राम सकरापुर के पास भैंसी नदी के पुल के निर्माण तथा जनमानस को बाढ़ से बचाव व आवागमन हेतु समाधान कराने हेतु पत्र लिखा है।पत्र के माध्यम से मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 शाहजहांपुर पलिया के मध्य विकास खंड व तहसील पुवायां में ग्राम सकरापुर के पास भैंसी नदी पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। परंतु वर्तमान समय में भैंसी नदी पर चार पहिया तथा बड़े वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी व आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। किंतु आगामी बरसात के महीनों में छोटे-बड़े व चार पहिया वाहनों का निकलना दूभर हो जाएगा। जिससे जनमानस यात्रियों को आवागमन में काफी असुविधा होगी। मा0 सांसद राज्यसभा श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी ने जिलाधिकारी को जनहित में तहसील पुवायां अंतर्गत ग्राम सकरापुर के पास भैंसी नदी के पुल के निर्माण के साथ जनमानस को बाढ़ से बचाव व आवागमन हेतु जल्द स्थाई समाधान कराने हेतु कहा है।