भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से मनाए जा रहे ‘सेवा सप्ताह’ के अंतर्गत आज श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2022-23 के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कुशाग्र सक्सेना,कक्षा केजी से माधव सक्सेना, प्रथम कक्षा से अचिंत्य आर्य, कक्षा दो से ध्रुव प्रताप सिंह, कक्षा तीन से वर्धन अग्रवाल, कक्षा चार से स्तुति गंगवार, कक्षा 5 से तेजस भदौरिया, कक्षा 6 से अनुष्का गुप्ता, कक्षा 7 से शिवओम वर्मा ,कक्षा 8 से प्राप्ति अरोड़ा ,कक्षा 9 से हर्षजीत सिंह,कक्षा 10 से आस्था कटियार , कक्षा 11 से यश गुप्ता, कक्षा 12 से सिद्धांत तिवारी आदि छात्र-छात्राओं को एलआईसी के शाखा प्रबंधक श्री एस के सिंह ने पुरस्कृत किया। साथ ही विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पुष्पलता दयाल को एलआईसी की ओर से ‘गुरु सम्मान’ से नवाजा गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ मेघना मेंहदीरत्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
सम्मान कार्यक्रम के आयोजन में उपशाखा प्रबंधक अतुल सक्सेना, विकास कुमार,शिक्षक शोभित अग्रवाल,ममता सिंह आदि का योगदान रहा।