कोतवाली पुलिस व SOG टीम ने चोरी के माल सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
_______________________________
शाहजहाँपुर-UP/कोतवाली पुलिस व SOG टीम को सफलता प्राप्त हुई ।दीपिका सक्सेना पत्नी स्व0 आशीष सक्सेना निवासी मोहल्ला बृज विहार कालोनी थाना कोतवाली के घर में घुसकर ताला तोडकर उसमें रखे रुपये गहने चोरी कर ले जाने पर थाना कोतवाली पर मु.अ.सं. 565/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
प्रभारी निरीक्षक के0बी0सिहं के नेतृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस व SOG टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आदिल उर्फ लाला पुत्र अब्दुल हसन नि0मो0 दिलाजाक थाना सदर बाजार व अभियुक्ता रेशमा पत्नी अनिल गुप्ता नि0 मो0 छोटी लाईन निसरजई जलालनगर थाना सदर बाजार को चोरी के माल एक चैन पैण्डिल (पीलीधातु), 4500 रुपये, एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी, एक अदद चैन टूटी हुई पीलीधातु व एक जोडी झुमकी पीलीधातु के साथ अभियुक्त अनिल गुप्ता के किराये के मकान व बंकाघाट से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।