उपजा के जिला संयोजक बने आरिफ सिद्दीकी
शाहजहांपुर। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय ने तत्कालीन जिलाध्यक्ष रहे अभिनय गुप्ता को संगठन की सदस्यता से विरत कर दिया है और संगठन का जिला संयोजक आरिफ सिद्दीकी को मनोनित किया है। प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय ने अभिनय गुप्ता द्वारा उपजा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और साथियों के प्रति व्यवहार, असंतुलित वार्तालाप और सोशल मीडिया पर अमर्यादित व असम्मानजनक व्यवहार को लेकर संगठन की सदस्यता से विरत किया है।
इस संबंध में उपजा के जिला संरक्षक ओंकार मनीषी की अध्यक्षता और जिला महासचिव पंकज सक्सेना के संचालन में जेल रोड स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर एक बैठक हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय द्वारा बीते 21 सितम्बर 2023 को तत्कालीन जिलाध्यक्ष रहे अभिनय गुप्ता को संगठन की सदस्यता से विरत किए जाने की पुष्टि की गई। साथ ही 26-27 नवम्बर को जनपद झांसी में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान नवनियुक्त उपजा के जिला संयोजक आरिफ सिद्दीकी को फूलमाला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और एक माह के अंदर नये जिलाध्यक्ष का चुनाव करने की अपेक्षा की गई। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद इरफान, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा, उपाध्यक्ष राम लड़ैते तिवारी, एमआई खान, सचिव मनोहर लाल, विशेक मिश्रा, इमरान जिलानी, मीडिया प्रभारी शशांक सिंह, स्वदेश शुक्ला आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।