शाहजहाँपुर-UP/ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई गई । उनके चित्र पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजनकर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान की अध्यक्षता में उनके विचारों पर चर्चा की गई । पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने मात्र तीन माह में जर्मन भाषा पर अपनी मजबूत पकड़ बनाकर अपने प्रोफेसर जोम्‍बार्ट को चकित कर दिया। उन्होंने अर्थशास्‍त्र में डॉक्‍टरेट की उपाधि केवल दो वर्षों में ही प्राप्‍त कर ली। जर्मनी में चार साल व्‍यतीत करके, डॉ. लोहिया स्‍वदेश वापस लौटे और किसी सुविधापूर्ण जीवन के स्‍थान पर जंग-ए-आजादी के लिए अपनी जिंदगी समर्पित कर दी। सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया जी । पूर्व विधायक राजेश यादव ने डॉ राम मनोहर लोहिया जी ने सदा ही विश्व-नागरिकता का सपना देखा था। वह मानव-मात्र को किसी देश का नहीं बल्कि विश्व का नागरिक मानते थे। जनता को वह जनतंत्र का निर्णायक मानते थे। डॉ. लोहिया अक्सर यह कहा करते थे कि उन पर केवल ढाई आदमियों का प्रभाव रहा, एक मार्क्‍स का, दूसरे गांधी का और आधा जवाहरलाल नेहरू का। पूर्व एमएलसी अमित यादव उर्फ़ रिंकू, सपा जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सय्यद रिजवान अहमद, सपा महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल,संजीव वर्मा,गायत्री वर्मा,डॉ नवनीत यादव, सपा नेता कमल किशोर कठेरिया,अतिउल्ला सिद्दीकी,सूरज यादव,संदीप यादव,इम्तियाज मंसूरी,सैयद शकील मियां, विपिन यादव, अवधेश पाल, संतोष कुमार पाल,राजू सिंह,मोनू कुरैशी,सौमित्र यादव, सरताज इदरीसी, गुफरान खान,सूरज वर्मा, गुफरान खान, गुलजार अंसारी उर्फ मुन्ना,रामसूरत सिंह यादव, राजपाल कठेरिया, बृज किशोर, राजपूत, साबिर अली इदरीसी, सर्वेश चंद्र वर्मा, पप्पू यादव, पार्थ यादव, मोहम्मद शाहनवाज, जिला सचिव मोहम्मद फैसल, सचिन सक्सेना, सचिन भोजवाल, साबू, सरताज अहमद,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे ।