शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक निवासी चांदनी ने बताया कि उसका निकाह मोहल्ला दिलाजाक निवासी अमन खान पुत्र लड्डन खान से हुआ था। जिससे उसकी 18 माह की एक बेटी भी है। दिलाजाक में दो मंजिला मकान बना है, जिसमें प्रथम तल पर वो अपने पति के साथ रहती थी और दूसरी मंजिल पर उसके जेठ बब्बन अपनी पत्नी-बच्चों के साथ रहते हैं। बताया कि 20 जनवरी 2023 को बीमारी के चलते उसके पति अमन खान की मौत हो गई। जिसके बाद रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया, तब वो अपने कमरे में ताला लगाकर बेटी के साथ अपने पिता के पास मायके लोनी गाजियाबाद रहने लगी। 19 सितंबर को उसके जेठ बब्बन का फोन आया कि अपना सामान निकालकर कमरा खाली कर दो, यह मकान बिक चुका है। वो उसी दिन शाहजहांपुर आई और रजिस्ट्रार ऑफिस से नकल निकलवाई। पता चला कि उसके जेठ ने गवाह यूनुस खां और मुईज खां के साथ मिलकर एक राय होकर साजिश करके अपनी पत्नी के नाम पूरा मकान कर दिया है। बताया कि जेठ बब्बन उस पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। चांदनी ने बताया कि इससे पहले 26 सितम्बर 2023 को भी एसपी को शिकायती पत्र देकर जेठ बब्बन आदि पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी तक सदर पुलिस ने विपक्षी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।