बरेली शरीफ के शाह शराफत मियां हुज़ूर के सज्जादानशीन सकलैन मियां दुनिया से पर्दा फरमा गए …इस वजह से आज दिनांक 21/10/23 को मदरसा अत्तारिया तारीन जलालनगर शाहजहांपुर के छोटे छोटे बच्चो के जरिए आप मियां हुजूर के लिए कलमे,दुरूदे पाक वगैरह पढ़ा गया ….और बाद में मौलाना गुलाम मुर्तजा ने आप सकलैन मियां की ज़िंदगी के बारे में बच्चो को बताया कि अगर जिंदा वली देखना हो तो शाह सकलैन मियां को देखे और फिर आपने और भी बाते बच्चो को उनकी जिंदगी के बारे में तफसील से बताई बाद में बच्चो के ज़रिए पढ़े गए कलमे, दुरूदे पाक, सूरह फातिहा ,सूरह इख्लास और कुरान पाक का इसाले सवाब पहुंचाया और फिर सबने मिलकर दुआ भी की…..इस मौके पर मैनेजर मोहम्मद रिजवान समेत मदरसे का पूरा स्टाफ मौजूद रहा…..