मीरानपुर कटरा शाहजहाँपुर
नेशनल हाईवे पर गुरुवार को नग्न होकर अश्लीलता फैलाने एवँ पुलिस कर्मियों के खिलाफ धक्का मुक्की करके यातयात अवरुद्ध करने बाले किन्नरों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट लिख कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है।
खुदागंज के ग्राम मकरंदपुर निवासी पिन्टू एवँ गुड़िया किन्नर के बाहर होने पर मंदबुद्धि पिता बृजलाल से पाँच बीघा पुश्तैनी खेत का दबंगों ने बैनामा कराकर अबैध कब्जा करलिया है।और पिता बृजलाल का अपहरण करके ग़ायब कर दिया है।
26 जून23 को मीरानपुर कटरा थाने पर लिखी गई बृजलाल के अपहरण की रिपोर्ट में पुलिस ने अभी तक दबंगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है।जिससे नाराज हुए किन्नरों ने गुरुवार को नग्न होकर मीरानपुर कटरा थाने पर पुलिस के विरुद्ध जमकर हंगामा करने के बाद लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात को अवरुद्ध कर दिया था।तथा पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए अश्लीलता की।
राहगीर तमाशबीनो के द्वारा वीडियो बनाने एवँ फ़ोटो खींचने पर नग्न किन्नरों ने पथराव कर दिया था।जिससे वाहनों के शीशे टूट गए थे।
तिलहर सीओ प्रयांक जैन के समझाने पर शांत हुए किन्नरों ने जाम खोल दिया था।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय ने बताया कि उपनिरीक्षक इतेश कुमार तोमर की ओर से खुदागंज क्षेत्र के ग्राम मकरंदपुर
निवासी पिन्टू व गुड़िया किन्नर समेत अन्य दो अज्ञात किन्नरों के विरुद्ध नग्न होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करके अश्लीलता फैलाने एवँ पथराव करके लोगों को परेशान करने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करके सरकारी कार्यों में बाधा डालने आदि की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जाँच पड़ताल शुरू करदी है ( कटरा से नाजिम क कि रिपोर्ट