स्लग आज दिनांक 15 -12-2023 उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज़ आलम जी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस जी उत्तर प्रदेश सचिव डॉ फरीद खां जी के निर्दश अनुसार ज़िला अध्यक्ष सईद अन्सारी ने मोहल्ला अलीजई में रहमान खां के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया ! जिसमे रहमान खां को अल्पसंख्यक कांग्रेस शाहजहाँपुर के ज़िला सचिव पद पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया ! यूपी जोड़ो यात्रा पर चर्चा कि गयी जिसमे डॉ फरीद ने यात्रा का रूट बताया 20 दिसंबर से सहारनपुर से मुजफ्फरनगर से बिजनौर से अमरोहा से मुरादाबाद से रामपुर से बरेली से शाहजहांपुर से लखीमपुर से सीतापुर से लखनऊ इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे तकवीम हसन खां, ज़िला उपाध्यक्ष सलीम इदरीसी, ज़िला उपाध्यक्ष ताहिर अली, ज़िला उपाध्यक्ष वसीम खां, ज़िला महासचिव तस्दीक अन्सारी, ज़िला महासचिव डॉ फरीद, ज़िला सचिव वसीम खां ज़िला सचिव साबिर अन्सारी, ज़िला सचिव चाँद मुस्तफा, और तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे!